लहरपुर-सीतापुर । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी दंपती ने वृद्धा को बेरहमी से पीट दिया। इस पिटाई से वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने वृद्धा को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।गनेशपुर गांव निवासी सोनेश्री (50) अपने बेटे रमेश व बहू गीता के साथ रहती हैं। शनिवार को मामूली विवाद में दंपती ने सोनेश्री की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस पिटाई से सोनेश्री को गंभीर चोटें आईं।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सोनेश्री को एंबुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है। जांच कर रहे हैं।
दंपती की पिटाई से वृद्धा गंभीर, हालत नाजुक
आपके विचार
पाठको की राय