
नई दिल्ली । वाडिया ग्रुप की 15 साल पुरानी एयरलाइंस कंपनी गोएयर ने रीब्रांडिंग करने का निर्णय लिया है। देश की जानी-मानी एयरलाइन कम लागत वाली एयरलाइन गोएयर अब गोफर्स्ट में बदल गई है। देश में कोरोना महामारी की वजह से तमाम सेक्टर के साथ एविएशन सेक्टर को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे उबरने के लिए यह अब लो कॉस्ट बिजनेस मॉडल पर फोकस करेगी। दरअसल गोएयर अल्ट्रा लोकॉस्ट करियर पर फोकस कर रही है, जिस वजह इसने ये निर्णय लिया है। एयरलाइन ने औपचारिक रूप से एक बयान में कहा कि वह खुद को गो फर्स्ट के रूप में रीब्रांड कर रही है. बता दें कि एयरलाइन ने 2005 में परिचालन शुरू किया और उसके बेड़े में सिर्फ 50 से अधिक विमान हैं, यहां तक कि प्रतिद्वंद्वी इंडिगो के रूप में जो एक साल बाद शुरू हुआ, आकार में 5 पांच गुना से अधिक है। गौरतलब है कि बगोएयर पब्लिक इश्यू के जरिये प्राइमरी मार्केट से फंड्स जुटाने की तैयारी में है1 रिपोर्ट के मुताबिक गोएयर 2500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आइपीओ लॉन्च करेगी। सूत्रों ने बताया कि यह आईपीओ सितंबर, 2021 तक लॉन्च हो सकता है, जिसके बाद इसे आप सब्सक्राइब कर पाएंगे।