
मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में शुरुवार को उतार-चढाव का माहौल रहा। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों से बीएसई सेंसेक्स 42 अंक की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं व्यापक आधार वाले एनएसई निफ्टी में गिरावट दर्ज की गयी। कोरोबार के दौरान सेंसेक्स 41.75 अंक करीब 0.09 फीसदी ऊपर आकर 48,732.55 अंक जबकि निफ्टी 18.70 तकरीबन 0.13 फीसदी नीचे आकर 14,677.80 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में एशियन पेंट के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। इसमें आठ फीसदी की तेजी आई जबकि आईटीसी, नेस्ले इंडिया, एलएंडटी, एचयूएल और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ऊपर आये हैं। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ रेड्डीज, एसबीआई और एनटीपीसी जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट आई है। जानकारों के अनुसार कोविड-19 महामारी के कारण अर्थवयवस्था पर पड़े प्रभाव से बाजार पर दबाव आया है।
बाजार की नजरें टीकाकरण की गति, कोविड मरीजों की संख्या आदि पर भी हैं। स्थानीय बाजारों में लॉकडाउन में राहत, वैश्विक जिंस बाजार में कच्चे तेल और इस्पात जैसे जिंसों के भावों पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा।
इससे पहले सुबह वैश्विक बाजारों से मिले खराब संकेतों की वजह से बाजार की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 158.99 अंक गिरकर 48,531.81 अंक और निफ्टी सूचकांक 59.50 अंक गिरकर 14,637 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा में सबसे ज्यादा गिरावट रही, वहीं ओएनजीसी, बजाज आटो, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट रही।इसके विपरीत एशियन पेंट्स, डा. रेड्डीज लैब, टीसीएस, सन फर्मा और हिन्दुस्तान युनिलीवर के शेयर में बढ़त दर्ज की गई।