जशपुरनगर | कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में जशपुर जिले के बगीचा सहित अन्य विकासखण्ड में 18 से 44 आयु के सभी एपीएल, बीपीएल अंत्योदय एवं फ्रंट लाइन वर्कर श्रेणी के लोगों के लिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु प्रारम्भ सीजी टीका वेब पोर्टल में पंजीयन की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क संचालित किए जा रहे है। इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिकों को कोरोना का टीका लगवाने के लिए अनावश्यक परेशान नही होना पड़ेगा।
उल्लेखनीय है कि ऐसे लोग जिनके पास मोबाइल अथवा इंटरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है, उन लोगों के पंजीयन के लिए पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकायों सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्प डेस्क स्थापित किए जा रहे है, जहां लोग अपना पंजीयन करा सकेंगे।
बीएमओ बगीचा ने बताया कि बगीचा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। साथ ही वीएलई के माध्यम से कॉमन सर्विस सेंटर एवं पंचायत मुख्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित कर आम नागरिकों का टीका के लिए पंजीयन किया जाएगा। इस हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है। यथाशीघ्र वहां भी आम नागरिकों के लिए हेल्प डेस्क तैयार कर लिया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड जशपुर के लोदाम सहित अन्य क्षेत्रों में भी हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है।