बलरामपुर । लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले में विधानसभा वार 13 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जा रहे हैं। जिसमें 06-प्रतापपुर विधानसभा में मतदान केन्द्र क्रमांक 59-पेण्डारी 2 को प्रकृति पर्यावरण अनुकूल एवं 86-रजखेता 2 को वन एवं वन जीव संरक्षण के आधार पर सजाया जाएगा। 07-रामानुजगंज विधासभा में मतदान केन्द्र क्रमांक 120-रामानुजगंज 7 को फूलों की बगिया, 129-आरागाही में पेपर आर्ट, 210-दहेजवार में डिजनी लैंड, 206-सरनाडीह में सतरंगी, 212-बलरामपुर 2 में अम्ब्रेला थीम तथा 216-भनौरा 2 में सुघ्घर थीम के आधार पर सुसज्जित जाएगा। 08 सामरी विधानसभा में मतदान केन्द्र क्रमांक 71-राजपुर 3 को खेती-बाड़ी थीम, 79-झिंगो में माटीकला, 180-कमारी में बांस-शिल्प, 200-शंकरगढ़ में ब्रह्मांड थीम तथा 228-सेमरा को आदिवासी संस्कृति के आधार पर आकर्षक रूप से सजाया जाएगा।
विभिन्न थीम पर सजाया जाएगा आदर्श मतदान केन्द्र बलरामपुर 04 मई 2024/
आपके विचार
पाठको की राय