दमोह । दमोह जिले में मडियादो थाना क्षेत्र के निवास गांव निवासी एक किसान के खेत में खड़े ट्रैक्टर में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी और जब तक वे आग को बुझाने पहुंचे, तब तक ट्रैक्टर जल गया। फिर भी पानी डालकर आग को बुझाया गया और पुलिस को जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, ग्राम निवास में किसान नरेश पटेल के ट्रैक्टर में शनिवार दोपहर अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा ट्रैक्टर जल गया। परिवार के लोगों ने मोटर पंप चलाकर आग को बुझाया। लेकिन तब तक ट्रैक्टर जल चुका था।
गनीमत यह रही कि आग ने किसी मकान को अपनी चपेट में नहीं लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मडियादो थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे को दी गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को मौके पर भेजा। वहीं, घटना की जानकारी हटा एसडीएम को दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और निवास गांव में आग की घटना की जानकारी ली और पंचनामा तैयार कर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया। इस आगजनी में किसान नरेश पटेल का लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।