सागर । सागर में देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नारायणपुर के जंगल में शनिवार दोपहर युवक-युवती के शव पेड़ पर फंदे से झूलते हुए मिलने से आसपास के गांवों में सनसनी फैल गई। शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शवों को फंदे से नीचे उतारा गया। मृतकों ने एक ही रस्सी से फंदा लगाया था। मृतकों की पहचान हो गई है। मृतक लड़का-लड़की पास के ही गांव के रहने वाले हैं। युवक की उम्र 18 साल है। वहीं, लड़की उम्र 17 से 18 साल होना बताई जा रही है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन बीते 19 अप्रैल को प्रेमी की शादी परिजनों ने कर दी थी और एक मई बुधवार को उसकी नव-विवाहिता पत्नी की विदाई हुई थी। इसी बीच शुक्रवार और शनिवार की दरमियान प्रेमी और प्रेमिका ने सागौन के पेड़ से लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, जिसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में व्याप्त है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर दोनों शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं और आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।