कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ी बात कही है। अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने के बाद उनकी जीत का दावा करते हुए पीएम मोदी पर भी निशाना साधा है।
खबरों के अनुसार, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि नामांकन दाखिल हो गया है, हम भारी बहुमत से जीतेंगे। राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता गहलोत ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या कहते हैं इसकी परवाह नहीं करते है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लडऩे को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने हार के डर से अपनी सीट बदली है। उन्होंने राहुल गांधी के वायनाड से हार का दावा भी किया था।
अशोक गहलोत ने इससे पहले रायबरेली से लोकसभा चुनाव लडऩे को लेकर राहुल गांधी को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई भी दी है।