
हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में तेजड़ियों (खरीदने वालों) और मंदड़ियों (बेचने वालों) के बीच बड़ी जोर-आजमाइश हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.09% यानी 41.75 पॉइंट की मजबूती के साथ 48,732.55 पॉइंट पर रहा। इसके उलट एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 0.13% की गिरावट के साथ 14,677.80 पॉइंट पर रहा।
मेटल में सबसे ज्यादा गिरावट, FMCG ने दिया सपोर्ट
निफ्टी के FMCG इंडेक्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स में कमजोरी आई। सबसे ज्यादा गिरावट मेटल, रियल्टी और ऑटो इंडेक्स में आई। बाजार में आज चौतरफा बिकवाली हुई, जिससे हर तरफ कमजोरी का रुझान रहा। निफ्टी का मिड कैप इंडेक्स 1.63% जबकि स्मॉल कैप इंडेक्स 1.40% गिरावट के साथ बंद हुआ।
बाजार में बना है कमजोरी का रुझान
एनएसई निफ्टी के 15 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए, जबकि 34 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जहां तक सेंसेक्स की बात है तो उसके 10 शेयरों में मजबूती जबकि 20 शेयरों में गिरावट आई।
इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 471.01 पॉइंट नीचे 48,690.80 पॉइंट रहा था। वहीं, निफ्टी 154.25 पॉइंट की गिरावट के साथ 14,696.50 पॉइंट पर बंद हुआ था। गुरुवार को ईद पर शेयर बाजार बंद थे।
मजबूत रही थी बाजार की शुरुआत
शुक्रवार को निफ्टी मजबूती के रुझान के साथ खुला, लेकिन 14,750 पॉइंट का अहम लेवल पार करने में नाकामयाब रहा। उसके बाद पूरे दिन पिछले बंद स्तर के पास सीमित दायरे में घूमता रहा। निचले स्तरों पर हुई बिकवाली से इसमें सुधार आया लेकिन कमजोरी के साथ 14,700 पॉइंट से नीचे बंद हुआ। पिछले तीन दिनों से बाजार में बना गिरावट का यह रुझान कुछ समय जारी रह सकता है।
14,400 से 15,000 पॉइंट के दायरे में रह सकता है निफ्टी
अगर निफ्टी 14,750 पॉइंट का लेवल पार करके इससे ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो आने वाले समय में पहले 14,900 पॉइंट फिर 15,000 पॉइंट की तरफ बढ़ता नजर आ सकता है। गिरावट जारी रहने पर इसको पहले 14,600 पॉइंट, फिर 14500 पॉइंट पर खरीदारी का सपोर्ट मिल सकता है। वायदा बाजार के सौदे इसके 14,400 से 15,000 पॉइंट के दायरे में रहने का संकेत दे रहे हैं।
आज के VkW गेनर्स और लूजर्स
अगर शेयरों की बात करें तो एशियन पेंट, UPL, ITC, नेस्ले, बर्जर पेंट, कोलगेट पामोलिव, L&T, ICICI प्रू, मैरिको, पावरग्रिड और मैक्डॉवेल में मजबूती रही, जिसके अगले हफ्ते भी जारी रहने की संभावना है। जिंदल स्टील, DLF, गेल, कॉनकॉर, नाल्को, पिरामल एंटरप्राइजेज, महानगर गैस लिमिटेड, इंडसइंड बैंक, एक्साइड इंडस्ट्रीज, L&T फाइनेंस, M&M, हैवेल्स और MRF में गिरावट का रुझान रहा।
रिजल्ट और डिविडेंड
आज इन कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं- ऑटोमेटिव एक्सेल, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब, एस्कॉर्ट्स, HIL, इंडिगो पेंट्स, जिंदल स्टेनलेस, जस्ट डायल, केसोराम, L&T, ओबेरॉय रियल्टी, सेंट गोबैन, SKF इंडिया, विमटा लैब्स, वेलस्पन इंडिया।
डॉ रेड्डीज लैब को मार्च तिमाही में कंपनी को 554 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर क्वॉर्टर में कंपनी ने 27.9 करोड़ रुपए का प्रॉफिट कमाया था। पिछले साल इसी क्वॉर्टर में यह 781 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी ने हर शेयर पर 25 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
जिंदल स्टेनलेस को मार्च क्वॉर्टर में 290 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 170 करोड़ रुपए रहा था। साल भर पहले मार्च क्वॉर्टर में कंपनी को 65 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।
टेक्समैको इंफ्रा को मार्च तिमाही में 20.40 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 19.1 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी को पिछले साल 100 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।
वेलस्पन इंडिया को मार्च क्वॉर्टर में 130 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 181 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी को पिछले साल इसी क्वॉटर में 85.6 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के बोर्ड ने 120 रुपए की दर से शेयर बायबैक करने के प्लान को मंजूरी दे दी है। कंपनी हर शेयर पर 15 पैसे का डिविडेंड देगी।
एस्कॉर्ट्स ने हर शेयर पर 7.5 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी को मार्च क्वॉर्टर में 271 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर क्वॉर्टर में प्रॉफिट 287 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल के इसी क्वॉर्टर में 128 करोड़ रुपए प्रॉफिट हुआ था।
चोलामंडल फाइनेंशियल होल्डिंग को मार्च क्वॉर्टर में 83.94 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। दिसंबर क्वॉर्टर में कंपनी का प्रॉफिट 213 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल के इसी क्वॉर्टर में 39.9 करोड़ रुपए प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने हर शेयर पर 55 पैसे का अंतिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
इंडिगो पेंट्स को मार्च क्वॉर्टर में 24.86 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। दिसंबर क्वॉर्टर में कंपनी का प्रॉफिट 18.77 करोड़ रुपए रहा था। पिछले साल के इसी क्वॉर्टर में कंपनी को 27.3 करोड़ रुपए प्रॉफिट हुआ था।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स को मार्च तिमाही में 16.04 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है। पिछले साल के इसी क्वॉर्टर में कंपनी को 5.97 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। दिसंबर क्वॉर्टर में प्रॉफिट 6.05 करोड़ रुपए रहा था।