जयपुर । महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने दौसा के सर्किट हाउस में आयोजित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा है कि कोरोना पीडि़तों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने एवं आमजन में चेतना जागृत करने के लिए सभी विभागीय अधिकारी सक्रिय रहकर आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन लागू किया गया है। इस लॉकडाउन को सफल बनाने एवं आमजन के जीवन को बचाने के लिए कोरोना की चेन को तोडऩा अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों का सहयोग लेकर आमजन में चेतना जागृत करने का कार्य करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारी पर नियंत्रण के लिए घर-घर सर्वे कराएं तथा सर्दी, जुकाम, खांसी सहित अन्य बीमारियों की दवा मौके पर उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों की मांग के अनुसार दवाईयां समय पर उपलब्ध करवाई जाएं।