आगरा । जिले के थाना बाह के जरार गांव में बुधवार को एक युवक ने पत्नी से झगड़ा होने बाद कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान धीरज (22) के रूप में की गयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक अन्य घटनाक्रम में पिता-पुत्र को लाठियों से पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, बाकी आरोपियों को पकडने के लिए पुलिस की दबिश जारी है। इस बीच पुलिस ने बताया कि आगरा में अवैध शराब बनाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।