भिंड| जिले के बरासों थाना क्षेत्र के खेरोली के बीहड़ में मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात किराना व्यापारी  रतीराम राठौर (53) पुत्र सावधान सिंह निवासी भारौली रोड सरोजनी नगर की लाश मिली थी।
पुलिस ने किराना व्यापारी के अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। व्यापारी की हत्या  सट्टा खेलने वाले युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।  
 बरासों थाना क्षेत्र के खेरोली के बीहड़ में मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात रतीराम राठौर (53) पुत्र सावधान सिंह निवासी भारौली रोड सरोजनी नगर की लाश मिली थी। वह किराना व्यापारी था। साथ ही सट्टे के कारोबार से भी जुड़ा था। यह तथ्य जैसे ही पुलिस के सामने आया तो पुलिस ने सबसे पहले उसकी कॉल डिटेल निकाली, जिसमें राममहेश कुशवाह का नंबर सामने आने के बाद उसे उठाकर पूछताछ की गई। साथ ही संदेह के आधार पर उसके दोस्त गंभीर सिंह बघेल को भी उठाया गया। इसके पश्चात दोनों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार लिया।
आरोपी राममहेश कुशवाह (52) पुत्र स्वर्गीय ओछेलाल कुशवाह निवासी खैरोली ने बताया कि किराना व्यापारी रतीराम उसका दोस्त था। सट्टा खेलने के करीब एक लाख रुपए रतीराम पर उधार थे, जिसे वापस लेने के लिए रतीराम फोन पर उसे (राममहेश) को काफी उल्टा सीधा बोलता था, जिससे वह मानसिक तनाव में आ गया था। यह बात उसने अपने दोस्त गंभीर बघेल पुत्र जबर सिंह बघेल निवासी खैरोली को बताई। तभी दोनों उसे मौत के घाट उतारने की योजना बनाई।
और योजनाबद्ध तरीक़े से 9 मई को राममहेश ने उधारी के पैसे वापस करने के लिए उसे खैरोली में पुरुषोत्तम के हार पर बुलाया। जहां मौका पाकर राममहेश और गंभीर ने साफी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। साथ ही पत्थर से उसका सिर कुचल दिया।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।