श्योपुर| शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के खातौली तिराहे पर बीती रात खेत में युवक का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ एसपी  भी मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। पुलिस फिलहाल हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मृतक संतोष राय खातौली तिराहा स्थित शराब की दुकान पर सेल्समैन का काम करता था। शराब की दुकान से कुछ दूरी पर ही खेत में गुरुवार की रात उसका शव मिला। सूचना मिलने पर एसपी संपत उपाध्याय और कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक संतोष की हत्या किन कारणों से की गई फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।