'रहना है तेरे दिल में' की रिलीज के दो दशक बाद दीया मिर्जा ने फिल्म को सेक्सिस्ट बताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उस वक्त वे ऐसे लोगों के साथ काम कर रही थीं, जिन्होंने सेक्सिस्ट सिनेमा बनाया। दीया ने कहा, "लोग सेक्सिस्ट सिनेमा लिख रहे थे, सोच रहे थे और बना रहे थे और मैं भी इन स्टोरीज का हिस्सा थी। 'रहना है तेरे दिल में' में सेक्सिज्म था। मैं इन लोगों के साथ एक्टिंग कर रही थी, काम कर रही। यह क्रेजी है।" एक साल पहले ही दीया ने इस फिल्म को उनके लिए स्पेशल बताया था। गौतम मेनन के निर्देशन में बनी 'रहना है तेरे दिल में' 19 अक्टूबर 2001 को रिलीज हुई थी। फिल्म में दीया के साथ आर. माधवन और सैफ अली खान की अहम भूमिका थी।