शिवपुरी| जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के धमधौली गांव में महिला ने चौथी बार भी बेटी को जन्म दिया तो पति और सास-ससुर ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में लाश को खेत में फेंक आए।ससुर ने फोन पर महिला की मौत के बाद सावित्री के मायके वालाें को बताया कि तुम्हारी बेटी मर गई है, उसकी लाश खेत में पड़ी है।अचानक मौत की खबर सुनी ताे मायके वालाें ने सीहौर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मायके वालों के साथ जाकर लाश बरामद की और नरवर लाकर डॉक्टरों से पीएम कराया। मायके पक्ष का आरोप है कि मनमाफिक दहेज नहीं मिलने से पति और सास-ससुर पहले से ही नाराज थे।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सावित्री (28) पत्नी रतन सिंह बघेल ने तीन महीने पहले ही चौथी बेटी को जन्म दिया था। तीन बेटियों के बाद लगातार चौथी बेटी के जन्म लेने पर पति और सास-ससुर नाराज थे। साथ ही पहले से ही बाइक और दहेज में डेढ़ लाख रुपए की मांग कर कर रहे थे। बीते रोज पति और सास-ससुर ने मिलकर हत्या कर दी। और लाश को खेत में फेंक आए।मौत के बाद सावित्री के मायके वालो को दोपहर 3 बजे के बाद फोन पर सूचना दी। सावित्री के ससुर ने फोन पर बताया कि तुम्हारी बेटी मर गई है, उसकी लाश खेत में पड़ी है। अचानक मौत की खबर सुनी ताे मायके वालाें ने सीहौर थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मायके वालों के साथ जाकर लाश बरामद की और नरवर लाकर डॉक्टरों से पीएम कराया।वहीं
मायके पक्ष का कहना है कि सावित्री को उसकी सास बिन्ना बाई बघेल और ससुर किलोर सिंह ने पकड़ा और पति रतन सिंह ने रस्सी से गला दबा दिया। ससुर ने सब्बल से भी सावित्री की कमर पर हमले किए। सावित्री की मौत होने के बाद शव खेत में फेंक आए। पुलिस का भी कहना है कि गला दबाकर सावित्री की हत्या की है।
चौथी बार भी बेटी को जन्म दिया तो पति और सास-ससुर ने गला घोंटकर कर दी हत्या
आपके विचार
पाठको की राय