बिलासपुर । कोनी पुलिस ने अवैध कबाड पर बड़ी कार्यवाही की है। कबाड़ी को चापड़ के साथ गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन कबाड़ी के कैंपस में अवैध कोयला भी था जिसे पुलिस ने अनदेखा कर दिया। मामले का विवरण इस प्रकार है कि 24 अप्रैल को कोनी थाना को सूचना मिली कि गाम गतौरी मे एक कबाड संचालक अपने पास अवैध रूप से चोरी का लोहा - लंगड, पुराना साइकिल और कई तरह का सामान रखा हुआ है। सूचना पर कोनी पुलिस की टीम कबाड़ी के कैंपस में छापामार कार्रवाई की तो वहां पर भारी मात्रा में लोहे का सामान रखा हुआ था। कबाड़ के बीच में पुलिस को चापड़ भी मिला जिसे जब्त कर लिया गया है। कबाड़ चलाने वाले अशरफ अली से कबाड रखने के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर पाया। चापड़ के संबंध में पूछताछ करने पर उसके संबंध में भी उसने कोई जानकारी नहीं दिया। तब पुलिस ने धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि और आम्र्स एक्ट की धारा 25, 27 तहत अपराध पंजीबद्ध आरोपी अशरफ अली को गिरफ्तार कर लिया है। कोनी पुलिस ने अवैध कबाड़ को लेकर तो कबाड़ी के खिलाफ कार्रवाई कर दी लेकिन उसके कैंपस में भारी मात्रा में कोयला भी डंप करके रखा गया है, उसे अनदेखा कर दिया। पुलिस ने कोयले के संबंध में कबाड़ी से कोई पूछताछ नहीं की। इससे पुलिस की कार्रवाई पर उंगली उठ रही है।
गिरफ्तार आरोपी- अशरफ अली पिता समद अली उम्र 28 वर्ष निवासी मंगला चौक सब्जी मार्केट के पास थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर
अवैध कबाड़ समेत कबाड़ी गिरफ्तार
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय