बिलासपुर । सात मई को बिलासपुर में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव का मतदान होना है इससे पहले यहां राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं का दौर प्रारंभ हो गया है 29 अप्रैल को कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बिलासपुर आ रहे हैं सकरी में उनकी आमसभा है उसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा सभा की तैयारी को पूरा किया जा रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को लोकसभा बिलासपुर में आने वाली 29 तारीख को राहुल गांधी की विशाल सभा होने वाली है, स्थल निरीक्षण और तैयारी का जायज़ा लेने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज आए जहां उन्होंने समस्त स्थल का निरीक्षण करते हुए सभा में ज्यादा से ज्यादा जनता को जोडऩे के निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए सकरी ग्राउंड में होने वाली राहुल गांधी की सभा को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को कुछ सुझाव भी दिए हैं जिसे अब पूरा किया जाएगा इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमें आमसभा को लेकर पूरी रूपरेखा के साथ कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दीजिए इस अवसर में सभी कांग्रेस के साथी और पदाधिकारी उपस्थित थे।
29 अप्रैल को राहुल गांधी की आम सभा
आपके विचार
पाठको की राय