भोपाल। छोला मंदिर थाना इलाके में देर रात ट्रक ने शादी के कार्यक्रम से लौट रहे बाइक से सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में पत्नि की मौत हो गई, जबकि पति और मासूम बच्चों को मामूली चोट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक कैलाश नगर, सेमरा में रहने वाली 28 वर्षीय दिशा कुशवाह पति महेश कुशवाह घरेलू महिला थी, उसका पति निजी कंपनी में नौकरी करता है। दंपत्ति के दो बच्चे हैं। गुरुवार रात महेश अपनी पत्नि और बच्चो के साथ भानपुर स्थित पीपुल्स मॉल के पास एक मैरिज गार्डन में पत्नी निशा और दो बच्चों को लेकर शादी में शामिल होने बाइक से गया था। शादी में शामिल होने के बाद दंपती अपने बच्चों के साथ बाइक से लौट रहे थे। रात करीब 1 बजे जैसै ही वह ग्रीन सिटी कॉलोनी के पास वाली सड़क से ग्राम कोलुआ होते हुए सेमरा की और जा रहे थे। वहॉ बने टर्निंग पाइंट पर महेश ने बाइक मोड़ कर सड़क के बाहर आया उसी समय नरेला शंकरी की और से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दंपती सड़क पर गिर गए और टक्कर पीछे से लगने के कारण बाइक पर पीछे बैठी दिशा को घातक चोंटे आई थी। महेश जैसै-तैसै उसे इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा, वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए टक्कर मारने वाले ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
ट्रक ने बाइक सवार परिवार को मारी टक्कर, पत्नि की मौत
आपके विचार
पाठको की राय