भोपाल । भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। विश्वविद्यालय में लगी आग को लेकर एनएसयूआई नेता रवि परमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं। रवि ने कहा कि प्रशासन को आग लगने की जानकारी मिलने के बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी ने विभाग का दौरा करना तक उचित नहीं समझा, जो संदेहास्पद है। रवि ने बताया कि आग लगने की वजह से भौतिकी विभाग के कंप्यूटर सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं, लेकिन विवि प्रशासन ने ना ही पुलिस और ना ही अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग में जो अग्निशमन यंत्र लगे हैं वह भी दो वर्ष पुराने बताए जा रहे हैं।
पुलिस को नहीं दी जानकारी, मामला संदिग्ध
परमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि भौतिकी विभाग में लगी आग का कारण संदिग्ध प्रतीत होता है, क्योंकि इस मामले की सूचना ना ही पुलिस को दी गई और ना ही अग्निशमन विभाग को। आग बुझा भी दी गई, जिसमें बताया जा रहा है कि कई महत्त्वपूर्ण रिकॉर्ड नष्ट हुए हैं। मैं इसके बारे में कहना चाहूंगा कि बीयू का प्रशासन लीपा पोती करने में लगा हुआ है। एनएसयूआई मांग करती है कि इस मामले मे एक निष्पक्ष जांच कमेटी गठित की जाए, ताकि आग लगने के कारणों की सत्यता सबके सामने आ सके। क्योंकि आग लगी है या लगाई गई है यह कमेटी की जांच के बाद ही तय हो पाएगा।