कटनी । लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने में लगे कर्मचारियों के लिए ड्यूटी का फर्ज क्या है, इसका ताजा उदाहरण कटनी में देखने को मिला। जहां एक नायब तहसीलदार के दादा जी का निधन गुरुवार सुबह हो गया। इसके बाद भी वह अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए चुनावी ड्यूटी पर पहुंच गए और सभी को मतदान सामग्री वितरण की। दरअसल, कटनी जिले के बाकल के नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी के दादा जी का निधन गुरुवार सुबह निधन हो गया। लेकिन, नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी ने कृषि उपज मंडी में लगी चुनावी ड्यूटी में पहुंचकर मतदान सामग्री वितरण करने लगे।
इसी दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद और तहसीलदार को उनके दादा जी की मौत की जानकारी लग गई। जिसके बाद सभी ने उनके चुनाव कार्य के प्रति लगन की सराहना की। साथ ही दादा जी के निधन पर सांत्वना देकर उन्हें कार्य मुक्त किया गया। जिसके बाद नायब तहसीलदार दादा जी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए। लोकतंत्र के महापर्व की इस तस्वीर को देखकर सभी नायब तहसीलदार की सराहना करते दिखे रहे हैं।