लखनऊ । यूपी में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिको के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी और सितम ढायेगी। प्रदेश के कई हिस्सों में तीन से चार दिनों में तेज लू चलने की सम्भावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन-चार दिनों तक 36 से अधिक जिलों में दिन व रात के तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होगी। राज्य के अधिकतर हिस्सों में लू की भी चेतावनी जारी की गई है। अभी बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। लेकिन कई जगह पर आंधी के साथ हल्की बौछार पड़ने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चार-पांच दिनों से यूपी के ज्यादातर इलाकों में दिन का पारा 40 से अधिक बना हुआ है। रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी देखी गई है।
यूपी में तापमान बढ़ने का क्रम जारी, लू चलने की सम्भावना बढ़ी
आपके विचार
पाठको की राय