रीवा जिले का मामला - बंधक बनाकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला

रीवा जिले में तीन लोगों ने एक युवक को पहले बंधक बनाया, फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को भी सडक पर फेंक दिया। घटना सिरमौर थाने के मरैला थाने की है। यहां के दीपू सिंह उर्फ जितेन्द्र पिता मोरध्वज का बीते बुधवार को लल्ली साकेत के परिवार से विवाद हो गया था। उसी दिन शाम को आरोपियों ने दीपू को घर में बंधक बनाकर मारपीट की। फरसा, राॅड व डंडे से उसे तब तक मारा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इस मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, रीवा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का तथ्यात्मक प्रतिवेदन अगले 10 दिवस में मांगा है।