चूरू । राजस्थान के चूरू में होटल सनसिटी के लेडिज ब्यूटी पार्लर में 24 वर्षीय युवती का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। अपनी जवान बेटी का शव फंदे से लटकता देख पिता के होश उड़ गए। पिता ने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। तब परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। एसपी जय यादव के निर्देश पर एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लग गई। अस्पताल में मोर्चरी के सामने सैन समाज के लोगों की भीड़ लग गयी है। समाज के लोगों ने घटना पर आक्रोश जताया। वहीं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
अस्पताल में परिवार के विकास रक्षक ने बताया कि उसके ताउ की बेटी 24 वर्षीय बुलबुल रक्षक होटल सनसिटी के लेडिज ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। उसको होटल की ओर से ही वेतन दिया जाता था। शनिवार सुबह अन्य दिनों की तरह वह ब्यूटी पार्लर गयी थी। देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी। बुलबुल के पिता राजकुमार ने उसको कॉल किया। कॉल रीसिव नहीं हुआ। तब रात करीब 10 बजे वह स्कूटी लेकर ब्यूटी पार्लर गये तब इस मामले का पता चला।
होटल के ब्यूटी पार्लर में युवती का संदिग्ध हालत में शव मिला
आपके विचार
पाठको की राय