जयपुर । लोकसभा आम चुनाव- 2024 को लेकर भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त ने वीसी के माध्यम से रिटर्निंग अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उप आयुक्त ने उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारियों का जायजा लेते हुए निर्वाचन विभाग की साख के अनुरूप स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्देश दिए।
वीसी में उपायुक्त ने प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से चुनावी तैयारियों के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली। इसमें मतदान दल प्रशिक्षण व रवानगी, संवेदनशील एवं वनरेबल बूथ, कानून व्यवस्था, आचार संहिता उल्लंघन आदि के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने अवगत कराया कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र में अब तक की गई तैयारियों के बारे में विस्तार से अबगत कराया। उन्होंने पोस्टल बैलट और होम वोटिंग प्रक्रिया की प्रगति, मतदान दलों के प्रशिक्षण व रेंडमाइजेशन, फैसिलिटी सेंटर, कानून व्यवस्था, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील सहित सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था प्लानिंग, गुजरात सीमा से लगते क्षेत्रों में संचालित चेकपोस्ट, सीजर कार्रवाई, अभय कमांड के माध्यम से सोशल मीडिया पर हेट स्पीच व भ्रामक सूचनाओं के प्रसारण पर निगरानी आदि की जानकारी दी। उपायुक्त ने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव भारत निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता है और इसी से आयोग की साख बनी हुई है। निर्वाचन दायित्वों से जुड़े हर अधिकारी-कर्मचारी का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह इस साख को बनाए रखे। वीसी में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, यूडीए कमिश्नर राहुल जैन, स्वीप प्रभारी श्रीमती कीर्ति राठौड, सी-विजिल प्रभारी कविता पाठक, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, कानून व्यवस्था सहप्रभारी दीपक मेहता आदि उपस्थित रहे।
भारत निर्वाचन आयोग के उपायुक्त ने वीसी से ली समीक्षा बैठक
आपके विचार
पाठको की राय