जबलपुर । नर्मदा नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबे दो युवकों का सुराग दूसरे दिन भी नहीं लग सका है। एसडीआरएफ की टीम गहरे पानी में दोनों युवकों की तलाश करती रही लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। आज बुधवार को भी युवकों की तलाश की जा रही है। ग्वारीघाट थाना प्रभारी सत्तु राम मरावी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर सदर निवासी नित्तू कुरीर उम्र 25 साल, अजय पासी उम्र 35, सनी कुरीर उम्र 28 साल ऑटो से नर्मदा स्नान करने गौरीघाट पहुंचे थे। दोपहर लगभग दो बजे तीनों लहरी घाट में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान नित्तू गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे बचाने सनी-अजय भी गहरे पानी में चले गए।
स्थानीय गोताखोरों ने जब तीनों को डूबता देखा तो वह बचाने के लिए नदी में कूदे। गोताखोर सनी को बचाकर बाहर ले आए, लेकिन अजय और नित्तू का पानी के बहाव के साथ बह गए। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल में पहुंच दोनों युवकों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली। आज फिर युवकों की तलाश की जा रही है।