लखनऊ। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अफगानिस्तान से 700 करोड़ रुपए के मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में शामली निवासी तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है। तहसीम और उसके भाई कलीम के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी गहरे रिश्ते रहे हैं।
कलीम को पिछले वर्ष एनआईए ने गिरफ्तार किया था। एनआईए के अनुसार, तहसीम के बैंक खाते में मादक पदार्थों की बिक्री से हुई काली कमाई जमा कराए जाने की पुष्टि होने के बाद उसे दबोचा गया है। वह इस मामले का मुख्य आरोपित है, जो मादक पदार्थ बेचने से हुई कमाई को लेकर विदेश भाग निकले गिरोह के बड़ों तक पहुंचाने का काम करता था। मामले में जांच एजेंसी अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
अटारी सीमा पर बरामद की थी हेरोइन
अप्रैल, 2022 में कस्टम विभाग ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान की अटारी सीमा पर 102.784 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। बाद में इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी। मामले में 16 दिसंबर, 2022 को चार आरोपी शाहिद अहमद उर्फ काजी अब्दुल वदूद, नजीर अहमद कानी, रजी हैदर जैदी और विपिन मित्तल के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल हो चुका है।