मुंबई : अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को भारतीय मुक्केबाज मैरीकाम को ‘सच्ची चैंपियन’ बताते हुए उन्हें एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने की बधाई दी।
प्रियंका ने कहा कि मुझे अब (मैरीकाम पर) पहले से और ज्यादा गर्व है। मुझे मैरीकाम जैसी व्यक्तिगत वाले देश में होने पर गर्व है। गौरतलब है कि प्रियंका ने इस मुक्केबाज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘मैरीकाम’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। मैरीकाम (31) ने फ्लाईवेट (51 किग्रा) वर्ग के फाइनल में कजाखस्तान की मुक्केबाज झाइना शेकेरबेकोवा को हराया और वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बन गईं।
प्रियंका ने ट्विटर के जरिये अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसे कहते हैं महिला शक्ति। मैरीकाम ने स्वर्ण जीता, भारत को गौरवांवित किया और हमें दिखाया कि हम कुछ भी हासिल कर सकते हैं। मैरीकाम पर आधारित फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी दोस्त बनी प्रियंका ने कहा कि यह मुक्केबाज उनकी आदर्श है। इस फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने भी मैरीकाम को बधाई दी।
प्रियंका चोपड़ा ने मैरीकाम को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी
आपके विचार
पाठको की राय