मुंबई: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर बीजेपी नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं।
सफाई मुहिम में हिस्सा लेने अहमदाबाद पहुंचे आडवाणी ने कहा कि अगर गठबंधन नहीं टूटा होता तो उन्हें खुशी होती। आडवाणी ने यह भी कहा कि राज्यों में सहयोगी पार्टियां ताकतवर हैं और उनकी सरकार बनेगी तो सिर्फ राज्यों में ही बनेगी और बीजेपी की सरकार सिर्फ केन्द्र में ही बनेगी।
आडवाणी ने कहा कि पार्टी को यह जिम्मेदारी पहचाननी होगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें फोन भी किया था और उन्होंने इस बारे में गडकरी से भी बात की थी।
शिवसेना से गठबंधन टूटने पर आडवाणी नाखुश, कहा, राज्यों में ताकतवर हैं सहयोगी
आपके विचार
पाठको की राय