आईपीएल 2024 के 38वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होनी है। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही हैं।राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक 7मैचों में से 6 मैचों में जीत हासिल की ,जबकि एक मैच में हार का सामना किया है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अब राजस्थान के होम ग्राउंड में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस मैच से पहले आइए जानते हैं राजस्थान बनाम मुंबई के मैच की संभावित ड्रीम-11 टीम।आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 30 मैच खेले गए है, जिसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। मुंबई की टीम ने 16 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मैचों में राजस्थान की टीम को जीत मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने 3 मैच जीते, जबकि मुंबई इंडियंस ने 8 मैचों में जीत हासिल की।
आईपीएल 2024 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस से राजस्थान रॉयल्स की टक्कर
आपके विचार
पाठको की राय