पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी पर अलग-अलग आरोपों के कारण जुर्माना लगा है। बता दें कि आईपीएल 2024 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए थे। दिन का पहला मैच कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया था।इसके बाद शाम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई थी। पहले मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी पर धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा। आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ तय समय पर अपनी पारी के 20 ओवर पूरे नहीं किए थे। यह आरसीबी का पहला अपराध था, लिहाजा कप्तान डू प्लेसी पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा।रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी पर केकेआर के खिलाफ रविवार को आईपीएल 2024 के 36वें मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल आचार संहिंता के अंतर्गत टीम का यह पहला अपराध था तो फाफ पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं, पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन पर आईपीएल आचार संहिंता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। सैम करन को आईपीएल आचार संहिंता के आर्टिकल 2.8 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध का दोषी पाया गया। करन ने मैच रेफरी द्वारा लगाए आरोप को स्वीकार किया और उनकी मैच फीस में 50 प्रतिशत की कटौती की गई।आईपीएल ने विज्ञप्ति जारी करके कहा, ''पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के 37वें मैच में आईपीएल आचार संहिंता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। करन ने आईपीएल की आचार संहिंता के आर्टिकल 2.8 के अंतर्गत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया। आचार संहिंता के लेवल 1 उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला निर्णायक होता है।''