नई दिल्ली । देश के कुछ राज्यों में तेज गर्मी का असर पडऩे लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को 12 राज्यों में हीटवेव (लू) चली। इनमें बिहार, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, झारखंड, गुजरात और तमिलनाडु शामिल हैं। इन 12 राज्यों के 17 शहरों में दिन का तापमान 43 डिग्री के करीब दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने कहा कि यहां हीटवेव की स्थिति अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगी। इसके अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिमी बंगाल, उत्तर प्रदेश और झारखंड, तमिलनाडु, पुडुचेरी और बिहार के कुछ इलाकों में 42 से 44 डिग्री के बीच तापमान दर्ज हुआ।
मौसम विभाग ने कहा कि देश के कुछ राज्यों में जहां तेज गर्मी का अनुमान है, वहीं, 17 राज्य ऐसे भी है, जहां आज बारिश हो सकती है। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कर्नाटक शामिल है।
मप्र-छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र समेत 12 राज्यों में हीटवेव
आपके विचार
पाठको की राय