मथुरा । केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पहले चरण का मतदान हो चुका है, पहले चरण में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। दूसरे चरण में सपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। नरेंद्र मोदी गरीब के घर में पैदा हुए। अब यह दोनों आमने-सामने है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। एक ओर थाईलैंड के प्राइवेट द्वीप पर छुट्टियां मनाने वाले राहुल गांधी हैं। दूसरी ओर दीपावली के दिन भी छुट्टी न लेने वाले नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी एवं सिने तारिका हेमा मालिनी के पक्ष में शनिवार को यहां चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने मंदिर बनाकर जय श्री राम कर दिया है। जबकि कांग्रेस पार्टी ने 70 वर्ष तक राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर रखा। नरेंद्र मोदी ने पांच वर्ष की सरकार में केस जीता, भूमि पूजन किया और मंदिर बनाकर जय श्री राम कर दिया। उन्होंने कहा कि अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में भी विपक्षी दल अपने वोट बैंक के लालच में नहीं आए। उन्होंने कहा कि कश्मीर 70 वर्षों से धारा 370 हटने की राह देख रहा था। कांग्रेस के राज में पाकिस्तान से आतंकवादी आते थे, बम धमाके करके चले जाते थे। नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के घर में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों का सफाया किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित और समृद्ध किया है। साथ ही देश की अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से पांचवें नंबर पर लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो भारत संसार की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।
यूपी की योगी सरकार की पीठ थपथपाते हुए अमित शाह ने कहा कि पहले सपा के गुंडे पैदा करते थे परेशानी उन्हें योगी ने ठीक कर दिया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2014 में पलायन हो रहा था। योगी के राज में यहां विकास हुआ है। 2017 में दो लड़के इकट्ठा होकर आए थे, राहुल और अखिलेश। इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी। इस लोकसभा चुनाव में भी दोनों लड़के इकट्ठे हैं, मगर फिर भी भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होेंने कहा कि चौधरी चरण सिंह वह नेता थे, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के किसानों की धरती को सुरक्षित करने का काम किया। कांग्रेस ने उनको भारत रत्न देने का काम नहीं किया, बल्कि भाजपा ने उनको भारत रत्न से सम्मानित किया। मथुरा से चौधरी चरण सिंह ने किसानों को एकत्रित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर कई हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे, हर घर बिजली, हर घर पानी, शौचालय देने का काम किया।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जब कोरोना की वैक्सीन लगवाना शुरू किया तो राहुल गांधी कहते हैं कि यह मोदी वैक्सीन है। जबकि, राहुल गांधी ने खुद चुपके से कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी। नरेंद्र मोदी ने मथुरा के अंदर ग्राम सड़क योजना के तहत 570 किलोमीटर सड़क बनवाई। अंतरराज्यीय बस अड्डा बनवाया। मथुरा में थीम पार्क बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। गोवर्धन को तहसील बनाया गया। निराश्रित महिलाओं को पेंशन देने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है।
राहुल गांधी मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा हुए-अमित शाह
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय