भोपाल। गोविंदपुरा थाना इलाके में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया गया है कि उसे शराब पीने की लत थी, घटना के समय भी वह शराब के नशे में था और उसका अपनी पत्नि से विवाद हो गया था। पुलिस के मुताबिक एन टू ए सेक्टर गोविंदपुरा इलाके के भेल के खंडहरनुमा मकान में परिवार के साथ रहने वाला 32 वर्षीय सोनू तंबोली सिविल लाइन भेल में सफाईकर्मी था। उसके परिवार में पत्नी सहित 12 साल का बेटा और 6 साल की बेटी है। सोनू को शराब पीने की लत थी, और वह रोजाना ही नशा करता था। उसके नशे की आदत के कारण पत्नि उसे शराब न पीने की समझाइश देती थी, जिसके चलते उसका पत्नि से आये दिन विवाद होता रहता था। रात के समय भी वह शराब के नशे में घर पहुंचा इसी बात को लेकर एक बार फिर सोनू की पत्नी से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर पत्नी बच्चों को लेकर अलग कमरे में सोने चली गई। अगली अल सुबह करीब 4 बजे जब पत्नि की नींद खुली तो उसे पति का शरीर फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। उसने अपने परिवार वालो को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि अनुमान है कि नशे की आदत को लेकर पत्नी से हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
शराब पीने की लत को लेकर पत्नि से विवाद के बाद पति ने फांसी लगाई
आपके विचार
पाठको की राय