भोपाल। कोलार थाना इलाके में अज्ञात चोरो ने सूने मकान का ताला तोड़कर कीमती माल पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय फरियादी शहर से बाहर गये हुए थे।
पुलिस के अनुसार कोलार रोड स्थित हिनोतिया आलम में रहने वाले महेश पटेल ने बताया की उनके पड़ोस में रहने वाले अश्विनी तिवारी सरकारी विभाग से रिटायर है। फिलहाल वह जबलपुर गए हुए हैं। उन्होंने महेश को फोन लगाकर बताया मकान में चोरी होने की बात बताते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा था। पड़ोसी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियो के खिलाफ चोरी का मामला कायम कर पुलिस ने आगे की जॉच शुरु कर दी है। ताला चटकाकर भीतर घुस चोर अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखा मंगलसूत्र, पायल, बिछुडी और साड़ी सहित अन्य माल बटोरकर चंपत हुए है।
रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी के मकान पर पड़ा चोरो का साया
आपके विचार
पाठको की राय