भोपाल। हबीबगंज थाना इलाके में छह नंबर स्टाप स्थित कबीला बस्ती में बीती रात आपसी रजिंश को लेकर हथियारो से लैस चार बदमाशों ने एक युवक के घर के बाहर जमकर हंगामा करते हुए युवक को चाकू मार दिया। मारपीट के बाद बदमाश काफी देर तक इलाके में हंगामा मचाते हुए दहशत फैलाते रहे। घटना का कारण लेन-देन के लेकर हुआ आपसी विवाद बताया जा रहा हैं। चाकू कमर के पास लगने से युवक को गंभीर चोट आई है, उसका हॉस्पिटल में इलाज किया जा रहा है। मामले में पुलिस ने घायल की पत्नी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला कायम कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक कबिला इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय आबिदा बी ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती रात वह घर थी। रात करीब आठ बजे आरोपी मंगेश, हर्ष, करण और शिवा उनके घर पहुंचे और धमकाते हुए देवर इकबाल के बारे में पूछने लगे। उउस समय देवर इकबाल घर पर नहीं था। आरोपियो की आवाजे सुनकर घर में मौजूद उनके पति हाजी निसार बाहर आये तो आरोपी उनके साथ दुर्व्यवहार करते हुए गालीगलौज करने लगे। निसान ने जब उनका विरोध करते हुए गाली देने से मना कर वहॉ से जाने को कहा तब आरोपियों ने उन पर हमला कर मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के बीच आरोपी मंगेश ने अपने पास रखा चाकू निकाल कर हाजी निसार पर हमला कर दिया। चाकू का वार कमर में लगने से वह घायल होकर वहीं गिर गए। इस पर आरोपी धमकाते हुए वहॉ से फरार हो गए। बताया गया है कि बदमाशो ने घर के बाहर जमकर हंगामा किया इस दौरान आरोपियो ने 55 वर्षीय सत्तार को सीने में जोरदार मुक्का मार दिया। इससे सत्तार की हालत बिगड़ गई, उसे भी इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद गुस्साये रहवासियो ने हबीबगंज थाने पहुंच कर थाने का घेराव करते हुए फरार बदमाशो को जल्द ही गिरफ्तार किये जाने की मांग की। सूत्रो के अनुसार पुलिस ने आरोपियो की धरपकड़ के प्रयास करते हुए एक बदमाश शिवा को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसके साथियो की तलाश की जा रही है।
हथियारो से लैस बदमाशो ने दो लोगों से मारपीट कर फैलाई दहशत
आपके विचार
पाठको की राय