पालिका प्लाजा स्थित एमटीएच कंपाउंड में पेड़ गिरने से एक मारुति स्विफ्ट कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से टूट गया। हादसा शनिवार को लगभग पांच बजे के आसपास हुआ। जब कार पर पेड़ गिरा तो उसमें कोई नहीं था इसलिए बड़ा हादसा होने से टल गया।
दिनभर चली तेज हवाएं
इंदौर में शनिवार को दिनभर तेज हवाएं चली। तीन दिन से पड़ रही भीषण गर्मी से ठंडी हवाओं ने राहत दी लेकिन कई जगह पर पेड़ गिरने की शिकायत आई। सुबह से शाम तक हवाओं को दौर लगातार चलता रहा।