प्रयागराज । नगर के गंगापार इलाके में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को बुधवार क़ी देर रात गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना क़ी सूचना आरोपी पत्नी ने खुद पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु क़ी और पूरे मामले का खुलासा कर दिया। मामले में आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर कार्रवाई क़ी गयी है। पूरा मामला फाफामऊ के रामपुर दोहरी गांव का है।
जानकारी के मुताबिक फाफामऊ के रामपुर गोहरी गांव के रहने वाले मिथुन के मां-बाप की पहले ही मौत हो चुकी है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई ओमप्रकाश और राम सिंह परिवार सहित अलग रहते है। मिथुन ने गांव के बाहर मकान बनवा रखा था। उसकी शादी पांच साल पहले नवाबगंज के खरगापुर की रहने वाली फोटो देवी के साथ हुई थी। उनके बच्चे नहीं है। मिथुन दिल्ली क़ी एक फैक्ट्री में काम करता था। वह 13 अप्रैल को गांव वापस आया था। 14 अप्रैल को ससुराल नवाबगंज के खरगापुर में रह रही पत्नी को लेने के लिए पहुंचा था। इसके बाद बुधवार की सुबह मिथुन की कमरे में लाश पाई गई। पत्नी ने जानकारी पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी फोटो देवी रोते हुए यही कहती रही की रात में किसी ने हत्या कर दी।
प्रेमी के साथ मिलकर पति का घोंट दिया गला
आपके विचार
पाठको की राय