टीकमगढ़ । जिले के शाह गांव में हुए कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल मृतक के भाई समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक रोहित ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जिले के जतारा थाना के अंतर्गत आने वाले शाह गांव में 16 अप्रैल 2024 को कमलेश रैकवार मृत अवस्था में पाया गया था, जिसकी सूचना परिजनों ने जतारा पुलिस थाने में दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, इसके बाद पुलिस टीम द्वारा बारीकी से जांच की गई और एफएसएल टीम की मदद ली गई, जिसमें टीम को पता चला कि मृतक के भाई देवी रैकवार और उसके दोस्त गोकुल ने पहले घर में बैठकर शराब पी और जब मृतक ने मना किया तो दोनों ने उसके ऊपर डंडे से वार कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया और उसको बेहोशी की हालत में छोड़कर चले गए। दूसरे दिन सवेरे काम पर जाने के बाद जब दोपहर में लौटकर आए तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मृतक कमलेश के मामले में उसके भाई देवी व गोकुल अहिरवार को गिरफ्तार किया है।