वाहन के अभाव में शव को बाइक पर बांधकर ले गये परिजन

उमरिया जिले के पतौर गांव के सहजन कोल को पेट दर्द होने पर मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करने पर पश्चात उसकी मृत्यु हो जाने पर एम्बुलेन्स  अथवा कोई अन्य वाहन न मिलने की स्थिति में मृतक के परिजन उसे बाइक पर बांधकर ले गये। इस मामले में आयोग ने अपर मुख्य सचिव, म.प्र. शासन, लोक  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मंत्रालय, भोपाल तथा कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ),  उमरिया से 22 मई 2021 तक तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।