थाने में अवैध रूप से निरूद्ध रखने व मारपीट का मामला
आयोग ने डीआईजी (शहर), इन्दौर से 20 मई तक मांगा प्रतिवेदन
इन्दौर शहर के आजाद नगर थाने में एक आरोपी को पिछले 72 घण्टे से नियम विरूद्ध बन्द करने, मारपीट करने और उसके परिजनों से एक लाख रूपये की मांग किये जाने के मामले में आयोग ने संज्ञान लिया है। इन्दौर की एक समाजसेविका द्वारा आयोग को व्हाट्स-अप पर वीडियो क्लिप, पीडित के फोटोस एवं समाचार भी प्रेषित किया था, जिसके आधार पर आयोग ने मामले में प्रथम दृष्टया पीडित के मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन मानते हुये उप पुलिस महानिरीक्षक (शहर), इन्दौर को 20 मई 2021 तक प्रतिवेदन देने को कहा है। साथ ही आयोग ने यह भी निर्देश दिये हैं कि किसी जवाबदार अधिकारी से जांच कराकर ही तथ्यात्मक प्रतिवेदन भेजा जाये।