अमरोहा: खेत में रखी मधुमक्खी की पेटियों में आग लगा दी। जानकारी होने पर कारोबारी के मौके पर पहुंचने तक सारी पेटी जलकर राख हो चुकी थीं। इस घटना में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है। तहरीर दे दी गई है।
यह घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव खरखौदा आजम की है। पास के गांव फत्तेहपुर अब्बू निवासी मोहम्मद सलमान व तसलीम अहमद साझे में मधुमक्खी पालन करते हैं। उन्होंने गांव खरखौदा आजम के जंगल में इसकी पेटी रखी हुई थीं। दो दिन पहले किसी ने पेटियों में आग लगा दी।
ग्रामीणों ने धुआं उठता देखा तो शोर मचा दिया। जानकारी पाकर सलमान व तसलीम भी मौके पर आ गए। परंतु उस समय तक 150 पेटी जलकर राख हो चुकी थीं। दोनों कारोबारियों ने बताया कि घटना में लगभग पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी है। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जल्दी ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।