दमोह । दमोह लोकसभा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रेल को दमोह आ सकते हैं। उनके आगमन की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को सागर कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र रावत और आईजी प्रमोद वर्मा दमोह पहुंचे। इमलाई गांव में बनाए जा रहे सभा स्थल का निरीक्षण किया। चार महीने में प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार दमोह आ रहे हैं। इसके पूर्व नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव के समय दमोह जिले के चारों प्रत्याशियों के समर्थन में इमलाई गांव में ही आमसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। अब दूसरी बार लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में दमोह पहुंचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक रूप से पीएम का दौरे कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है, लेकिन तैयारियां चल रही हैं। प्रधानमंत्री के लिए बनाए गए हैलीपेड का निरीक्षण भी आईजी और कमिश्नर ने किया। सभास्थल का जायजा लेते हुए समस्त प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी के साथ सभी विभागों के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 को आएंगे दमोह, व्यवस्थाएं देखने पहुंचे कमिश्नर और आईजी
आपके विचार
पाठको की राय