रीवा। जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे बालक मयंक तक रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। उसे बाहर निकाला जा रहा है। जानकारी के अनुसार 6 वर्ष के मयंक की सांसें थम चुकी हैं। त्यौंथर एसडीएम संजय कुमार जैन ने मयंक की मौत की की पुष्टि है और अब त्यौंथर में पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है। मयंक तक एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम पहुंच गई, टीम ने उसे मृत बताया है। शव निकालने के बाद डॉक्टर परीक्षण करेंगे। घटना को लेकर पीटीसी कर रहे एक न्यूज चैनल पत्रकार के साथ पीड़ित के परिजन द्वारा की झूमाझटकी और मारपीट करने की कोशिश की गई। परिजन को मौके पर उपस्थित पुलिस बल ने रोका। घटनास्थल पर तनाव की स्थिति है।
रीवा जिले में बोरवेल में गिरा 6 वर्ष का बालक हार गया जिंदगी की जंग
आपके विचार
पाठको की राय