सतना। मझगवां वन क्षेत्र में के सरभंगा के जंगल में बाघों के कुनबे में लगातार वृद्धि हो रही है। वहीं अब 6 वर्षीय चितहरा वाली बाघिन ने दूसरी बार शावकों को जन्म दिया है। बाघिन ने इस बार तीन शावकों को जन्म दिया है। मझगवां वन क्षेत्र में अब दो दर्जन बाघों की हुई मौजूदगी हो चुकी है।
सरभंगा के जंगल में बाघिन ने तीन शावकों को दिया जन्म
आपके विचार
पाठको की राय