बिलासपुर। जगमल चौक निवासी 16 वर्षीय किशोरी का मोबाइल बाइक सवार तीन युवक लूट कर भाग निकले थे। मामले की जांच व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो किशोर है। पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार जगमल चौक निवासी छात्रा गुरुवार सुबह घर से कोचिंग के लिए जा रही थी। दयालबंद चौक गुरूद्वारा के पास पहुंची थी। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक उसके पास से गुजरे व मोबाइल को लूट कर भाग निकले। मोबाइल लूट का शिकार हुई छात्रा ने सिटी कोतवाली थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच के दौरान चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मद्द से आरोपियों को पकडऩे में सफल हो गई। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी का नाम सूरज पिता रामलाल सूर्यवंशी (18) है। आरोपी की निशानदेही पर सिटी कोतवाली ने दो किशोर को भी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने दोस्तो के साथ मिलकर बाइक को चोरी किया और फिर चोरी की बाइक में ही छात्रा से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी व दो किशोर को न्यायालय में पेश कर सिटी कोतवाली पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
चोरी की बाइक से फर्राटे भरते युवक ने लूटा छात्रा का मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय