भोपाल। टीटी नगर पुलिस ने इलाके के निगरानीशुदा बदमाश शुभम जाटव उर्फ सोनू शूटर को देशी कट्टा, जिंदा कारतूस सहित दबोचा है। पुलिस ने बताया कि बीती दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके का निगरानी बदमाश शुभम जाटव उर्फ सोनू शूटर पिता रामप्रकाश जाटव (27) निवासी कमला नगर, टीटी नगर बस स्टॉप पर खड़ा है। खबर मिलने पर टीम ने घेराबंदी करते हुए उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर बदमाश के पास से देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। कट्टा और कारतूस जप्त करते हुए बदमाश के मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया की पकड़ाया गया बदमाश कमला नगर, टीटी नगर का लिस्टेड बदमाश हैं, और राजधानी के कई थानों में उसके खिलाफ दर्जन भर से अधिक प्रकरण दर्ज है। बदमाश कट्टा कहॉ से लेकर आया और इसे इलाके में किस नियत से लेकर घूम रहा था, इस सबंध मे पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
निगरानी बदमाश देशी कट्टा और जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय