
झोलाछाप डाॅक्टर निडर होकर कर रहे इलाज
अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में झोलाछाप डाॅक्टरों का जलवा है। ये झोलाछाप डॅाक्टर बिना डरे संक्रामक बीमारियों का बेहिचक इलाज कर रहे है। ये अपनी व्यवस्था तो दुरूस्त रखते हैं, परन्तु ग्रामीणें की जान के साथ रोजाना खिलवाड कर रहे हैं। इनके द्वारा जिन मरीजों का इलाज किया जाता है, उनकी तबीयत बिगडने पर अस्पताल पहुंचते-पहुंचते आधे से ज्यादा ग्रामीण दम तोड देते है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अनूपपुर से कार्यवाही कर 15 दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।