
बिना सुरक्षा उपकरण के डटे हैं मैदान पर
अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, परन्तु यहां फील्ड में तैनात अंांगनवाडी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सर्वे करने व अन्य मैदानी गतिविधियों के लिये जिला प्रशासन द्वारा न तो सैनेटाइजर और न ही मास्क व ग्लब्ज के अलावा अन्य सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे है, जिस कारण जहां कई आंगनवाडी कार्यकर्ता कोरोना संक्रमित हुये है, वहीं कई को तो अपनी जान भी गंवानी पडी है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर अनूपपुर से सात दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।