मुरेैना में आॅक्सीजन के अभाव में युवक की मौत

मुरेैना में एक बीमार युवक को उसके पिता बीते रविवार की रात जिला अस्पताल में लेकर आये। उसे आॅक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन डाॅक्टर उसे आॅक्सीजन नहीं दे सके, जिससे तडप-तडप कर  युवक की मौत हो गई। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुरैना से जिला अस्पताल में मरीजों के लिये आॅक्सीजन की उपलब्धता/व्यवस्था के संबंध में जांच कराकर तथ्यात्मक प्रतिवेदन दस दिवस में मांगा है।