इन्दौर में किराना दुकाने खुली तो बाजारों में उमडी भीड, चेतावनी भी नजरअंदाज की

इन्दौर शहर में कोराना संक्रमण की चेन तोडने के लिये जिला प्रशासन ने सप्ताह में दो दिन यानी सोमवार और गुरूवार को ही किराना दुकानें खोलने के आदेश दिये हैं। बीते सोमवार को शहर के कई क्षेत्रों में खरीदारों की काफी भीड थी। नगर निगम और पुलिस की टीम ने चेतावनी भी दी। लेकिन इसका खासा असर नहीं दिखा। निगम ने कई क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये दुकाने भी सील कीं। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर से जांच कराकर इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों/आदेशों का पालन सुनिश्चित कराकर कोरोना के संक्रमण को रोकने का प्रयास किये जाने के संबंध में दस दिवस में प्रतिवेदन मांगा है।